Table of Content
बॉलीवुड स्टार्स अपनी एक्टिंग और विज्ञापन से तो पैसे कमाते ही है पर क्या आप जानते है की ये सितारे स्टेज शो के साथ साथ प्राइवेट पार्टीयो से भी मोटी रकम वसूल करते है | आप को भले ही इस बात पर विश्वास न हो पर ये बात सौ प्रतिशत सच्ची है | आइये आप को बताते है की कौन सा स्टार इन प्राईवेट पार्टी के लिए कितने पैसे लेता है |
रणवीर सिंह किसी पार्टी में 15 मिनट का हिस्सा बनने का 5 करोड़ चार्ज करते है | वही शाहरुख़ खान 3 करोड़ रुपये लेते है इन पार्टी के लिए | अक्षय कुमार वैसे तो इस तरह की पार्टीयों से बचते है और अगर जाना भी पड़ा तो वो 4 करोड़ लेते है एक परफॉरमेंस का |
कटरीना कैफ जहाँ इस तरह की पार्टी के लिए 2.5 करोड़ चार्ज करती है वही करीना कपूर 1 से 1.50 करोड़ लेती है| प्रियंका चोपड़ा ऐसी पार्टी का 1 करोड़ लेती है और वो भी सिर्फ 15 मिनट के लिए |
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान 2 से 3 करोड़ चार्ज करते है वही ह्रितिक रोशन 2.5 करोड़ चार्ज करते है इस तरह की पार्टीयों के लिए |
ये सितारे ऐसी बड़ी पार्टियों में कुछ मिनटों के लिए ही शिरकत करते है और इन कुछ पलो के बदले वो काफी मोटी रकम वसूल करते है और कई बड़े राजनेता और बिजनेसमैन अपनी पार्टियों की शान बढाने के लिए इनपर करोडो रुपये खर्च करते है |